कृपा खूब करी है आज तो नाथों के नाथ

कृपा खूब करी है आज तो नाथों के नाथ

कृपा खूब करी है आज तो, नाथों के नाथ जी,
सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।
संग में बहन सुभद्रा, और हैं बलदाऊ साथ जी,
सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।

इनके दर्शन से, भगतो, जीवन सुधार लो,
मन मोहक रूप इनका, दिल में उतार लो।
तीनों लोक में ठाठ निराले, इनके वाह क्या बात जी,
सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।

दुनिया चलाने वाले, रथ पर सवार हैं,
इनके चरणों की धूली, भरती भंडार हैं।
कर लो स्वागत इनका, इनसे कर लो मन की बात जी,
सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।

रखना जगदीश भगवान, हम सबका ध्यान तुम,
भक्तों के पालनहारे, हम सबके प्राण तुम।
दे दी किस्मत ने हम भक्तों को, निर्मल सौगात जी,
सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।

कृपा खूब करी है आज तो, नाथों के नाथ जी,
सबको दर्शन देने निकले, श्री जगन्नाथ जी।


Shri Jagannaath Ji / Singer Nirmal Patel / Latest New Shri Jagannaath Rath yatra ujjain Bhajan 2022
Next Post Previous Post