(मुखड़ा) शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो, मेहरवाली का सजा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो, जयकारा माँ का जयकारा, शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो।।
(अंतरा)
पर्वत की ऊँची सी चोटी, चोटी ऊपर जगती ज्योति, बैठी शेर पे होके सवार, जयकारा माँ का बोलते रहो, शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो।।
ढम-ढम ढोल नगाड़े बाजे, झूम-झूम के जोगन नाचे, माँ की हो रही जय जयकार,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जयकारा माँ का बोलते रहो, शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो।।
बजरंगी माँ की सेवा में खड़े, भैरवनाथ आरती उतारे, गंगा मैया रही चरण पखार, जयकारा माँ का बोलते रहो, शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो।।
लुटा रही माँ अटल खजाना, भर-भर झोली लुटे जमाना, माँ ने खोल दिए रे भंडार, जयकारा माँ का बोलते रहो, शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो।।
(पुनरावृति) शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो, मेहरवाली का सजा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो, जयकारा माँ का जयकारा, शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो।।
शेरावाली का लगा है दरबार नवरात्रि में हर दिन सुनिए माता रानी का मंगलमय गीत