सांवरे क्या है खता सांवरे भजन

सांवरे क्या है खता सांवरे भजन

बार बार मैंने श्याम धणी तेरे आगे अर्ज लगाई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।

कलयुग का मैं बंदा बाबा तेरी शरण में आया,
चक्कर काट काट के बाबा मेरा सिर चकराया,
हारे का तू साथ निभाए ये दुनिया देती दुहाई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।

साँची बात बताऊ बाबा ना दिल में मेरे खोट सै,
सब जग घूमके देखा बाबा इज्जत केवल नोट सै,
नोट अगर मेरे धोरे होते दुनिया करे बड़ाई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।

रिश्ते नाते सारे छुटे छुटे संगी साथी,
रात दिना मेरा सारा कुनबा छोले मेरी छाती,
मेरा से के चावे से तू मुझमे कुण सी बुराई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।

साफ़ साफ़ मेरी तू सुनले और सहन ना करूँगा,
खाटू आकर के बाबा तेरी चौखट पे ही मरूंगा,
श्याम नाम को भजते भजते दुनिया से वदाई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।


Next Post Previous Post