सांवरे क्या है खता सांवरे भजन
सांवरे क्या है खता सांवरे भजन
बार बार मैंने श्याम धणी तेरे आगे अर्ज लगाई,तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।
कलयुग का मैं बंदा बाबा तेरी शरण में आया,
चक्कर काट काट के बाबा मेरा सिर चकराया,
हारे का तू साथ निभाए ये दुनिया देती दुहाई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।
साँची बात बताऊ बाबा ना दिल में मेरे खोट सै,
सब जग घूमके देखा बाबा इज्जत केवल नोट सै,
नोट अगर मेरे धोरे होते दुनिया करे बड़ाई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।
रिश्ते नाते सारे छुटे छुटे संगी साथी,
रात दिना मेरा सारा कुनबा छोले मेरी छाती,
मेरा से के चावे से तू मुझमे कुण सी बुराई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।
साफ़ साफ़ मेरी तू सुनले और सहन ना करूँगा,
खाटू आकर के बाबा तेरी चौखट पे ही मरूंगा,
श्याम नाम को भजते भजते दुनिया से वदाई,
तड़प तड़प के मैं रोऊ क्यों करता न सुनवाई,
सांवरे क्या है खता सांवरे।
Kya Hai Khata Sanware I Khatu Shyam Bhajan I KESHAV SHARMA I Full Audio Song
श्रीकृष्णजी के सामने एक हारे हुए मन की ऐसी पुकार है, जो तड़प और समर्पण से भरी है। यह भाव है कि बार-बार सांवरे की शरण में आने के बाद भी मन पूछता है कि मेरी खता क्या है, जो मेरी बात नहीं सुनी जा रही। यह एक सादे इंसान की विनती है, जो अपने दुखों को खाटू वाले श्याम के सामने रखता है, जैसे कोई बच्चा अपनी मां से गिला करे।
कलयुग का यह बंदा सांवरे की चौखट पर आकर थक गया है। वह कहता है कि दुनिया में इज्जत सिर्फ नोटों से मिलती है, और अगर उसके पास धन होता, तो शायद दुनिया उसकी बड़ाई करती। लेकिन सच्चे दिल से वह सांवरे से कहता है कि उसके मन में कोई खोट नहीं। यह पुकार है कि हारे का साथ निभाने वाला सांवरा अब उसकी सुन ले।
रिश्ते-नाते, संगी-साथी सब छूट गए, और मन दुखों से भारी है। वह सांवरे से पूछता है कि मुझमें ऐसी कौन-सी बुराई है, जो तू मुझे नहीं अपनाता। यह तड़प इतनी गहरी है कि वह खाटू की चौखट पर ही जीवन समर्पित करने को तैयार है। जैसे मीराबाई ने अपने सांवरे के लिए सारी दुनिया ठुकराई, वैसे ही यह मन भी कहता है कि श्याम नाम जपते-जपते वह दुनिया से विदा ले लेगा, बस उसकी पुकार सुन ली जाए।
Khatu Shyam Bhajan: Kya Hai Khata Sanware
Singer: Keshav Sharma
Album: Sanwariya Sarkar
Music Director: Bobby-Sanjay
यह भजन भी देखिये