सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुलहनिया कृष्णा भजन Sanware Sajan Ki Me Banungi Dulhaniya Lyrics

सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुलहनिया कृष्णा भजन Sanware Sajan Ki Me Banungi Dulhaniya Lyrics कृष्णा भजन

सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुलहनिया
मैं बनूँगी दुलहनिया मैं बनूँगी सजनिया
मुरली वाले श्याम की मैं बनूँगी दुलहनीया

मेरो तो गिरधर गोपाल
दुसरो ना कोयी
जाके सर है मोर पखा
मोरे पति सोई

ऐसो वर को क्या वरु
जो जन्मे और मर जाये
वर वरियो तो सांवरे को
जो जनम सफल होई जाए

सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुलहनिया
मैं बनूँगी दुलहनिया मैं बनूँगी सजनिया
मुरली वाले श्याम की मैं बनूँगी दुलहनीया

साज श्रृंगार बंधी पग घूंघर
लोक लाज ताज नाची
मैं तो सावरे के रंग रांची

सांवरे के नाम की मेहंदी रचाऊँगी
वो मेरे होंगे मैं उनकी हो जाउंगी
श्याम रंग की मैं तो ओढूँगी ओढनिया
सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुलहनिया

भगत देख राजी हुयी जगत देख रोई
दासी मीरा लाल गिरधर तारो अब मोहे

श्याम भगत मेरे बनेंगे बाराती
बाजेगी सहनाई आये घोड़े और बाराती
पहली बार ऐसी जोड़ी देखिगी ये दुनिया
सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुल्हनिया

गिरधर मेरो साचो प्रियतम
देखत रूप लुभावो
मैं तो गिरधर के घर जाऊ

बन के सुहागन ब्रज मैं जाउंगी
सांवरे की सेवा में जनम बिताउंगी
श्याम तेरे धुन में मैं बानी रे जोगणिया
सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुल्हनिया

श्याम नाम को चूड़ो पहिरो
प्रेम को सुरमो साज
नख बेसन हरी नाम की
उतर चलो नी परली पार

फेरे होंगे सांवरे से जनम जनम के
बनवारी रात दिन राहु बन थान के
देख देख जलेगी ये सौतन मुरलिया
सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुल्हनिया

सांवरे साजन की मैं बनूँगी दुलहनिया
मैं बनूँगी दुलहनिया मैं बनूँगी सजनिया
मुरली वाले श्याम की मैं बनूँगी दुलहनीया
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url