साँवरिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज उड़ाएगा

Sanwariye Ka Premi Ban Ja Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan

साँवरिये का प्रेमी बन जा,
मौज ही मौज उड़ाएगा,
जब चाहेगा घर में तेरे,
बाबा दौड़ा आएगा,
साँवरिये का प्रेमी बन जा,
मौज ही मौज उड़ाएगा।

छोड़ दे तू चिंता सारी,
तेरी चिंता श्याम करे,
साथ है तेरे सांवरियां तो,
दुनिया से तू काहे डरे,
तेरे जीवन में मस्ती के,
रंग कई भर जाएगा,
साँवरिये का प्रेमी बन जा,
मौज ही मौज उड़ाएगा।

जो भी तुम को मिले उसे तो,
श्याम की राह दिखता चल,
बच्चों को भी प्रेम भाव से,
श्याम की बात बताता चल,
श्याम सहारे घर तेरा पल जायेगा,
साँवरिये का प्रेमी बन जा,
मौज ही मौज उड़ाएगा।

जगत सेठ का नौकर बन जा,
तनखाह मुँह मांगी देगा,
दामन भरता जायेगा,
ये प्रेम के दो आंसू लेगा,
चोखानी सिर पे तेरे,
मोरछड़ी लहराएगा,
साँवरिये का प्रेमी बन जा,
मौज ही मौज उड़ाएगा।

साँवरिये का प्रेमी बन जा,
मौज ही मौज उड़ाएगा,
जब चाहेगा घर में तेरे,
बाबा दौड़ा आएगा,
साँवरिये का प्रेमी बन जा,
मौज ही मौज उड़ाएगा।
Next Post Previous Post