सुन के तेरे डमरू की डम डम बोलता

सुन के तेरे डमरू की डम डम बोलता जाऊं सुं बम बम

सुन के तेरे डमरू की डम डम,
बोलता जाऊं सुं बम बम,
नाथ तने दर्शन जाई ना दिये,
प्राण निकालेंगे फेर एक दम।

ऐसा कुछ ख़ास तेरे दर पे,
झूठ मैं बोल आया घर पर,
कांवड़ आज थके चल्या हूं,
बोले हैं घुंघरू भी छम छम।

सुन के तेरे डमरू की डम डम,
बोलता जाऊं सुं बम बम,
नाथ तने दर्शन जाई ना दिये,
प्राण निकालेंगे फेर एक दम।

मैं हरयाणे तै आया सूं,
पान नै आशीष तेरा,
नज़र एक बार फेर मेहर की,
कर लई नै कुछ ख़्याल मेरा।

तेरा भगत अनोखा खड़ा,
धोखा तेरा पै विश्वास करे,
दुनिया के चंगुल में फंसरेया,
बस तेरे तै आस करे।

काश इसा कुछ ख़ास यो होजा,
भोलेनाथ जी पास मैं हो जा,
ग़लत जाई कर रख्या हो बाबा,
खुले तीज़ी आंख मेरा नाश यो हो जा।

भगत तेरे मस्ती में झूमे,
ध्यान में तु ही रवे हरदम।

सुन के तेरे डमरू की डम डम,
बोलता जाऊं सुं बम बम,
नाथ तने दर्शन जाई ना दिये,
प्राण निकालेंगे फेर एक दम।

तन पे तू, मेरे मन में तू,
साईं चारो ओर कण कण में तू,
लगातार लूं नाम तेरा,
आराम नहीं एक शान भी क्यूं।

भोले, या दुनिया सयानी है,
तू तो रे अंतर्यामी है,
तन्ने तो सब का है बेरा,
दर्शन की बात भी भारी है।

हाथ तेरा बन्या रहै सिर पे,
आड़ी की रुके नहीं कलम।

सुन के तेरे डमरू की डम डम,
बोलता जाऊं सुं बम बम,
नाथ तने दर्शन जाई ना दिये,
प्राण निकालेंगे फेर एक दम।

सुन के तेरे डमरू की डम डम,
बोलता जाऊं सुं बम बम,
नाथ तने दर्शन जाई ना दिये,
प्राण निकालेंगे फेर एक दम।
शिवजी के डमरू की आवाज़ सुनकर हमें जोश में जाता है और हम बार बार बम बम बोलने लग जाते है। कांवड़ यात्रा की थकान के बावजूद हमारा समर्पण अटूट है। हम भोलेनाथ से कृपा और दर्शन की प्रार्थना करते हैं। दुनिया की चालाकियों में उलझे हुए लोगों को केवल शिव ही बचा सकते हैं। अंत में हम शिवजी से प्रार्थना करते हैं कि उनका हाथ सदैव हमारे सिर पर रहे और हमें हर कार्य में सफलता मिले। जय शिव शंकर।


Mahashivratri Song- DAMRU KI DAM DAM || AADI KAUSHIK (Official Video) Bholenath Haryanvi Song 2025
Next Post Previous Post