जोगी तेरा दिता खाइये तेरे वारे भजन

जोगी तेरा दिता खाइये तेरे वारे भजन

जोगी तेरा दिता खाइये तेरे वारे वारे जाइये
स्वासा वाली पूंजी जोगी तेरे नाम कर दिति,
तू ही मेरी जींद जोगी तू ही मेरी जान है,
अन गिन तारे जीवे विच आस्मां दे 
उस तो भी वध जोगी तेरे एहसान ने,

बाल बाल मेरा करजाई तेरे दर दा,
सारी ही उम्र रहु तेरा पानी भरदा,
तेरे नाम वाली माली हर सास चलदी,
सते ही जन्म जोगी तेतो कुर्बान ने,
अन गिन तारे जीवे विच आस्मां दे उस 
तो भी वध जोगी तेरे एहसान ने,

ज़िंदगी च रखी जिस चीज दी न आस है,
सुन ले तू ता मेरी हर अरदास है,
मँगने तो पेहला जोगी झोली मेरी भर दिति,
साहा नालो वध जोगी तेरे उते मान है,
अन गिन तारे जीवे विच आस्मां दे 
उस तो भी वध जोगी तेरे एहसान ने,

ऐसा रंग रंगिया हूँ नहीं बहना है,
मोहनी ने ता होक तेरे दर दा ही रहना है,
बाबू हरबंस जी दे लेख सिद्ध कर दिते ,
तेरा नाम लिया ताहियो बनी पहचान है,
अन गिन तारे जीवे विच आस्मां दे उस तो 
भी वध जोगी तेरे एहसान ने,



Jogi Tere Ehsaan | Arvind Bhardwaj | Latest Devotional Bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post