श्याम दीवानों का खाटू में ठिकाना

श्याम दीवानों का खाटू में ठिकाना हो गया

श्याम दीवानों का खाटू ठिकाना होता है,
बाबा को हर सुख दुःख कह के आना होता है,

खाटू आके बाबा लगता और भी करीब,
खाटू वो आते है जो है बड़े खुश नसीब,
मोरछड़ी का झाड़ा भी लगवाना होता है,
हर किसी को एक दिन खाटू आना होता है,
श्याम दीवानों का खाटू में ठिकाना हो गया

बिना बोले मिलता यहाँ ऐसा दरबार,
बिना सोचे देता मेरा श्याम सरकार,
सच्चे दिल से खाटू आना होता है,
दिल का हाल प्रभु को सब बतलाना होता है,
श्याम दीवानों का खाटू में ठिकाना हो गया,

राना कहे मीरा से क्या है साँवरा,
मीरा कहे फिर राना से तू है बावरा,
श्याम प्याला मस्ती में पी जाना होता है,
हर ग्यारस में कन्हिया खाटू आना होता है,
श्याम दीवानों का खाटू में ठिकाना हो गया


Shyam Diwano Ka Khatu Thikana Hota Hai Bhajan - Kanhiya Mittal New Bhajan 2018 | प्रशाद Bhajan

सिंगर : कन्हैया मित्तल

सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति ऐसी भक्ति है, जो खाटू को उनके दीवानों का ठिकाना बताती है। यह भाव है कि खाटू में आकर मन को सांवरे इतना करीब लगते हैं, जैसे कोई सच्चा दोस्त पास खड़ा हो। वहां हर सुख-दुख उनके सामने रख देने से मन हल्का हो जाता है, जैसे कोई बोझ उतर जाए।

खाटू की वह पवित्र भूमि है, जहां सच्चे मन से आने वाला हर भक्त खुशहाल हो जाता है। श्रीकृष्णजी की मोरछड़ी का झाड़ा हर परेशानी को दूर कर देता है, जैसे कोई जादू सारी मुश्किलों को मिटा दे। यह विश्वास है कि हर किसी को एक दिन खाटू जरूर आना है, क्योंकि वहां प्रभु का दरबार सब कुछ देता है।

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post