तेरा कैसे करू आभार सांवरे लिरिक्स
तेरा कैसे करू आभार सांवरे,
हो बाबा तूने बचाया मेरा प्यार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
तुम पर जो विश्वाश था मेरा
और हुआ अब गहरा,
मेरे इस परिवार पे बाबा
लगता तेरा पहरा,
मेरा तूने सजाया संसार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
अब तक मुझको लगता था
मैंने ही नाम लिया है,
पर लगता है तुमने भी
मुझे पहचान लिया है,
तेरी शक्ति बड़ी है अपार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
कौन जन्म के अच्छे कर्म
जो साथ मिला है तेरा,
इक आवाज पे दौड़ के
आया झट गया गौर अंदर,
पापु शर्मा न भूले उपकार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
हो बाबा तूने बचाया मेरा प्यार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
तुम पर जो विश्वाश था मेरा
और हुआ अब गहरा,
मेरे इस परिवार पे बाबा
लगता तेरा पहरा,
मेरा तूने सजाया संसार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
अब तक मुझको लगता था
मैंने ही नाम लिया है,
पर लगता है तुमने भी
मुझे पहचान लिया है,
तेरी शक्ति बड़ी है अपार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
कौन जन्म के अच्छे कर्म
जो साथ मिला है तेरा,
इक आवाज पे दौड़ के
आया झट गया गौर अंदर,
पापु शर्मा न भूले उपकार सांवरे,
तेरा कैसे करू आभार साँवरे।
