आता जो श्याम के द्वारे भजन

आता जो श्याम के द्वारे भजन


Latest Bhajan Lyrics

आता जो श्याम के द्वारे,उसके तो बारे न्यारे ,
तेरी भी बाह पकड़ ले बाबा से प्रीत बड़ा ले,
आँखों से बाते करता भगतो की झोली भरता आते जो हारे,
आता जो श्याम के द्वारे.............

श्याम शरण में जो भी रहता,
उसकी चांदी चांदी करते बाबा खाटू वाले,
मनचाहा मिल जाता उसको,
जिसने डोर बढ़ा दी,
मेरा श्याम बड़ा दिल वाला,
मत झूठी नही करलेजो भी यकीं,
जिसने चौखट चूमी उसका हुआ रे,
आता जो श्याम के द्वारे...........

बिन सोचे बिन समझे सांवरे को,
सोंपे जीवन की ये नैया,
पार लगा दे नैया उसकी,
थामे ये पतवार भावर में,
बनके श्याम खवैया,
कहता चोखानी श्याम वरदानी,
भगतो ने जीवन सारा अर्पण किया रे,
आता जो श्याम के द्वारे..........

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post