आता जो श्याम के द्वारे भजन
आता जो श्याम के द्वारे भजन
तेरी भी बाह पकड़ ले बाबा से प्रीत बड़ा ले,
आँखों से बाते करता भगतो की झोली भरता आते जो हारे,
आता जो श्याम के द्वारे.............
श्याम शरण में जो भी रहता,
उसकी चांदी चांदी करते बाबा खाटू वाले,
मनचाहा मिल जाता उसको,
जिसने डोर बढ़ा दी,
मेरा श्याम बड़ा दिल वाला,
मत झूठी नही करलेजो भी यकीं,
जिसने चौखट चूमी उसका हुआ रे,
आता जो श्याम के द्वारे...........
बिन सोचे बिन समझे सांवरे को,
सोंपे जीवन की ये नैया,
पार लगा दे नैया उसकी,
थामे ये पतवार भावर में,
बनके श्याम खवैया,
कहता चोखानी श्याम वरदानी,
भगतो ने जीवन सारा अर्पण किया रे,
आता जो श्याम के द्वारे..........
श्याम चरणों में,Shyam Charno Mein,Lakhbir Singh Lakkha,Khatu Shyam Ji Bhajan,Lord Khatu Shyam Song
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी की शरण की ऐसी महिमा है, जो हर आने वाले के भाग्य को चमका देती है। यह भाव है कि जो कोई उनके द्वार पर आता है, उसका जीवन अनमोल हो जाता है। वह भक्तों की आंखों से बातें करता है और उनकी हर चाहत को पूरा कर देता है, जैसे कोई सच्चा दोस्त हर कमी को भर दे।
श्रीकृष्णजी की शरण में रहने वाला कभी खाली नहीं रहता। खाटू वाले बाबा का दिल इतना बड़ा है कि वह सच्चे मन से आने वाले की हर पुकार सुनते हैं। जिसने उनके चरणों को छुआ, उसका जीवन संवर गया, जैसे कोई सूखी जमीन पर बारिश की बूंदें पड़ने से हरी हो जाए। यह विश्वास है कि उनकी डोर थामने से मनचाहा फल मिल जाता है।
Title :- Shyam Charno Mein
Singer :- Lakhbir Singh Lakkha
Lyrics :- Pappu Bedhrk
Tune :- Pappu Bedhrk
Music Arranger :- Krishnakanth Nandi (Pitu Nandi)