तेरी आराधना स्तुति लिरिक्स

तेरी आराधना स्तुति Teri Aaradhana Stuti Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

तुझसा इस जहाँ में और कोई है नहीं
तुझ बिन आसरा मेरा है न कहीं
रहूं तेरी बाहों में प्रियतम मेरे
तुही मेरा सर्वस्व येशु मेरे –(2)

आराधना, तेरी आराधना
येशु मेरे तेरी आराधना –(2)

अर्पण कर्ता हूँ खुद को हाथों में तेरे
धो दे मुझको तू प्रभु वचनों से तेरे
तेरी ईच्छा पर ही तू मुझको चला
भर दे पवित्र आत्मा से मुझको खुदा –(2)

आराधना तेरी आराधना
येशु मेरे तेरी आराधना –(2)

चलता मैं रहूं तेरी राहों पर सदा
बनके रहबर मेरा तू चलना संग खुदा
तुझ पर ही बना रहे मेरा भरोसा
तू मेरी चट्टान रहूँ तुझमे स्थिर सदा –(2)

आराधना तेरी आराधना ,
येशु मेरे तेरी आराधना।

TERI AARADHANA | Ft. Jessy Robin, Robinson Shalu, Philemon Anand, Sofia Shalu | One Tribe

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post