तेरी आराधना स्तुति येशु सोंग

तेरी आराधना स्तुति येशु सोंग

तुझसा इस जहाँ में और कोई है नहीं
तुझ बिन आसरा मेरा है न कहीं
रहूं तेरी बाहों में प्रियतम मेरे
तुही मेरा सर्वस्व येशु मेरे –(2)

आराधना, तेरी आराधना
येशु मेरे तेरी आराधना –(2)

अर्पण कर्ता हूँ खुद को हाथों में तेरे
धो दे मुझको तू प्रभु वचनों से तेरे
तेरी ईच्छा पर ही तू मुझको चला
भर दे पवित्र आत्मा से मुझको खुदा –(2)

आराधना तेरी आराधना
येशु मेरे तेरी आराधना –(2)

चलता मैं रहूं तेरी राहों पर सदा
बनके रहबर मेरा तू चलना संग खुदा
तुझ पर ही बना रहे मेरा भरोसा
तू मेरी चट्टान रहूँ तुझमे स्थिर सदा –(2)

आराधना तेरी आराधना ,
येशु मेरे तेरी आराधना।


TERI AARADHANA | Ft. Jessy Robin, Robinson Shalu, Philemon Anand, Sofia Shalu | One Tribe

जीवन की हर सांस में एकमात्र सत्य है प्रेम, जो प्रभु की बाहों में मिलता है। वह प्रेम, जो संसार में और कहीं नहीं, केवल उसी के पास है। यह प्रेम आश्रय है, सहारा है, जहां मन ठहर जाता है, जैसे थका यात्री किसी शीतल छांव में विश्राम पाता है। उसकी गोद में सुकून है, जहां हर दुख, हर कमी समा जाती है।

खुद को अर्पित करना ही सच्ची भक्ति है। यह अर्पण ऐसा है, जैसे कोई नदी सागर में मिलकर अपनी पहचान छोड़ दे। प्रभु के वचन मन को शुद्ध करते हैं, जैसे निर्मल जल पत्थर को चमकाता है। उसकी इच्छा पर चलना ही जीवन का मार्ग है, जहां हर कदम पर पवित्रता और शक्ति का आलिंगन है। यह विश्वास है कि वह आत्मा को भर देगा, जैसे दीपक में तेल और बाती का मेल प्रकाश फैलाता है।

उसके मार्ग पर चलना सदा का संकल्प है। वह साथी है, रहबर है, जो हर मोड़ पर हाथ थामे चलता है। उस पर भरोसा चट्टान-सा अटल है, जो तूफानों में भी डगमगाए नहीं। यह जीवन उसकी आराधना में रंग जाता है, जहां हर धड़कन, हर सांस, केवल उसी के लिए गाती है। यह प्रेम, यह भक्ति, यह विश्वास ही सर्वस्व है।
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post