खुदावंद अज़ीम बादशाह लिरिक्स

खुदावंद अज़ीम बादशाह लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगों,
आज नया गीत गाओ।

खुदावंद का नाम मुबारक कहो,
मुबारक मुबारक,
उसकी नजात की खुशखबरी दो,
हालेलूईयाह हालेलूईयाह,
खुदावंद का नाम मुबारक कहो,
उसकी नजात की खुशखबरी दो।

खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगों,
आज नया गीत गाओ।

दुनिया मे उसके जलाल का,
लोगो मे उसके हर काम का।

करो बया उसके गीत गाओ,
सबसे अज़ीम वो सबसे बड़ा,
जिसने आसमां बनाया,
उसके हुजूर आओ।

आओ सारी दुनिया के लोगों,
आज नया गीत गाओ।

खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ।

सजदा करे पाक दिल से यहां,
जिंदा कुर्बानी लाए यहां,
खुश है आसमां ज़मी गीत गाए,
जंगलों के पेड़ भी गुनगुना रहे।

क्यूकी आज आ रहा है वो,
आज तुम ज़रूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगों,
आज नया गीत गाओ,
खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ।

खुदावंद का नाम मुबारक कहो,
मुबारक मुबारक,
उसकी नजात की खुशखबरी दो,
हालेलूईयाह हालेलूईयाह,
खुदावंद का नाम मुबारक कहो,
उसकी नजात की खुशखबरी दो।

खुदावंद अज़ीम बादशाह,
खुदावंद के हुज़ूर आओ,
आओ सारी दुनिया के लोगों,
आज नया गीत गाओ।


Azeem badshah Lyrics(Christian song)Shreya kant(Psalm 96)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post