टाबर तेरा ने तू लगाले भजन

टाबर तेरा ने तू लगाले भजन


Latest Bhajan Lyrics

टाबर तेरा ने तू लगाले,
ओ खाटू का श्याम
टाबर तेरा ने तू लगा ले।

बेगो आज्या खाटू वाला ,
टाबरिया दुःख पावे रे,
टालमटोल कर मत बाबा,
सुनले खोलकर कान,
टाबर तेरा ने तू लगा ले।

अटकी नैया टाबरिया की,
सूझे नहीं किनारो जी,
देर करया डूबेगी नैया,
केवटियो अनजान
टाबर तेरा ने तू लगा ले।

तेरे भरोसे सेठ सांवरा,
जग में निर्भय डोला रे,
टाबरिया ओ ओ मेरे बाबा,
थारे पर दारमदार
टाबर तेरा ने तू लगा ले।

छोटी सी एक अरज हमारी,
हिवड़े में बस जाओ जी
जीवा जब तक रहवा चैन सु,
अंत मिले थारो धाम
टाबर तेरा ने तू लगा ले।

श्याम हनुमान मंडल के,
टाबरिया ने बेगो बुलाले रे,
तेरी दया सै ओ मेरे बाबा ,
किस विध करू बखान,
टाबर तेरा ने तू लगा ले।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post