तेरे दर पर सर झुकाया लिरिक्स
तेरे दर पर सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे हैं,
बस जी रहे हैं बाबा,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे दर पर सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे हैं।
रहने दो मुझको बाबा,
चरणों के पास अपने,
जीवन गुजार दूंगा,
सेवा में मैं तुम्हारी,
तेरे दर पर सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे हैं।
दुनिया की मोह माया,
घेरे हैं मुझको आकर,
इस दुख से मेरे बाबा,
तू ही मुझे उबारे ,
तेरे दर पर सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे हैं।
इक आस कर दो पूरी,
तुम मेरी मेरे बाबा,
बंदा तड़प रहा है,
दर्शन बिना तुम्हारे,
तेरे दर पर सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे हैं।
You may also like
krishana bhajan lyrics Hindi