मुझे अपना बेटा बना लो माँ

मुझे अपना बेटा बना लो माँ भजन

 हे देवास वाली माई,
मुझे अपना बेटा बना लो माँ,
तुमसे फिर आस लगाई,
अब अपना बेटा बना लो माँ।।


तेरे चरणों में रखा,
मेरा भी नसीब है,
दुनिया में तू ही मेरे,
सबसे करीब है,
मेरा सब कुछ तू महामाई,
मुझे अपना बेटा बना लो माँ।।

तेरे नाम से ही होता,
मेरा तो सवेरा माँ,
सच कहूँ तेरे बिन,
कोई ना मेरा माँ,
मैं हूँ तेरी परछाई,
अब अपना बेटा बना लो माँ।।

‘पंकज’ पुकारता,
सुन लो आवाज माँ,
रखना पड़ेगी अब,
तुझे मेरी लाज माँ,
तेरी नगरी ‘जयंत’ को भाई,
अब अपना बेटा बना लो माँ।।

हे देवास वाली माई,
मुझे अपना बेटा बना लो माँ,
तुमसे फिर आस लगाई,
अब अपना बेटा बना लो माँ।।


Mujhe Apna Beta Banalo Maa | Pankaj Tetwal | Navratri Special Maa Bhajan 2024 | Dewas Darshan

भजन में माँ के प्रति गहरी भक्ति और पुत्र जैसा आत्मीय रिश्ता झलकता है, जो हर पल माँ की शरण माँगता है। यह वह पुकार है, जो मन को माँ के चरणों में लाकर सारी दुनिया की चिंताओं से मुक्त कर देती है। भक्त का मन माँ को सबसे करीब मानता है, जैसे कोई बच्चा अपनी माँ के आँचल में हर दुख भूल जाता है। यह विश्वास है कि माँ की कृपा ही उसका नसीब है, जो उसे हर कठिनाई में संभालती है।

माँ के नाम से सवेरा होने की बात उस अटूट यकीन को दिखाती है, जो यह मानता है कि माँ की छत्रछाया में ही जीवन की हर सुबह रोशन होती है। जैसे कोई विद्यार्थी अपने मार्गदर्शक को अपना सब कुछ मानता है, वैसे ही यहाँ भक्त माँ को अपनी परछाई और संसार का आधार मानता है। यह प्रेम इतना गहरा है कि वह माँ के बिना खुद को अधूरा पाता है। 

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post