मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी मैया आएगी
मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी, मैया आएगी।।
मैं तो फूलों से आंगना सजाऊँगी,
पलकों पर माँ को बिठाऊँगी,
सोई किस्मत आज मेरी जग जाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी, मैया आएगी।।
माँ के हाथों में मेहंदी रचाऊँगी,
माँ को लाल-लाल चुनरी ओढ़ाऊँगी,
ओढ़ चुनरी भवानी खुश हो जाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी, मैया आएगी।।
असुवन से मैं चरण पखारूँगी,
जी भर कर माँ को निहारूँगी,
‘सौरभ मधुकर’ माँ नहीं रुक पाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी, मैया आएगी।।
मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी, मैया आएगी।।
मेरी मैया की चुनरिया || New Matarani Navratri Bhajan | Navratri Bhajan | Matarani Ke Bhajan
Title: Mere Sar Pe Chunariya Lahrayegi Maiya Aayegi
Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
Music Label: Sur Sourav Industries