आना खाटू में बाबा मेरा काम था लिरिक्स
आना खाटू में बाबा मेरा काम था,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है.
तू सुने न सुने ये मर्जी तेरी,
अपने दिल की सुनाना मेरा काम है,
आना खाटू में बाबा मेरा काम था.
सारी दुनिये ने मुझको सताया
बहुत अपनों ने गेरो ने आजमाया बहुत,
मैं तो उतरा हु दिल से सभी के प्रभु,
सीने से लगाना तेरा काम है,
तू सुने न सुने ये मर्जी तेरी,
अपने दिल की सुनाना मेरा काम है,
आना खाटू में बाबा मेरा काम था.
श्याम खुलती जुबा तेरे आगे नहीं
यु ही अँखियो को आंसू में पड़ ले मुझे,
मैं तो आया हु दर पे तेरे
हार के हारे को जिताना तेरा काम है,
आना खाटू में बाबा मेरा काम था।
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है.
तू सुने न सुने ये मर्जी तेरी,
अपने दिल की सुनाना मेरा काम है,
आना खाटू में बाबा मेरा काम था.
सारी दुनिये ने मुझको सताया
बहुत अपनों ने गेरो ने आजमाया बहुत,
मैं तो उतरा हु दिल से सभी के प्रभु,
सीने से लगाना तेरा काम है,
तू सुने न सुने ये मर्जी तेरी,
अपने दिल की सुनाना मेरा काम है,
आना खाटू में बाबा मेरा काम था.
श्याम खुलती जुबा तेरे आगे नहीं
यु ही अँखियो को आंसू में पड़ ले मुझे,
मैं तो आया हु दर पे तेरे
हार के हारे को जिताना तेरा काम है,
आना खाटू में बाबा मेरा काम था।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
