फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो रे,
धूम मचावा रे बाबा जी मैं तो मौज मनावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
बाबा थारे मंदरिये में भक्त नाचता आवा,
लाडू पीड़ा खीर चूरमा थारे भोग लगावे,
धोक लगावा रे बाबा जी मैं तो भेट चढ़ावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
रंग बिरंगी ध्वजा मैं लेकर खाटू धाम में आवा,
थारे द्वारे इसी चढ़ा कर मन ईशा फल पावा,
पैदल आवा रे बाबा जी मैं तो आनंद पावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
ढोल मंजीरा चंग बजा कर बाबा थाने रिजावा,
रंग अबीर गुलाल बाबा थारे खूब लगावा,
होली खेला रे बाबा जी मैं तो नाचा गावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
बालकिया में बाबा थारे साल सवाई आवा,
राजू सूरज सब भगता संग थारी महिमा गावा,
किरपा करदो रे,बाबा जी मैं तो आस लगाया रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
धूम मचावा रे बाबा जी मैं तो मौज मनावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
बाबा थारे मंदरिये में भक्त नाचता आवा,
लाडू पीड़ा खीर चूरमा थारे भोग लगावे,
धोक लगावा रे बाबा जी मैं तो भेट चढ़ावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
रंग बिरंगी ध्वजा मैं लेकर खाटू धाम में आवा,
थारे द्वारे इसी चढ़ा कर मन ईशा फल पावा,
पैदल आवा रे बाबा जी मैं तो आनंद पावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
ढोल मंजीरा चंग बजा कर बाबा थाने रिजावा,
रंग अबीर गुलाल बाबा थारे खूब लगावा,
होली खेला रे बाबा जी मैं तो नाचा गावा रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
बालकिया में बाबा थारे साल सवाई आवा,
राजू सूरज सब भगता संग थारी महिमा गावा,
किरपा करदो रे,बाबा जी मैं तो आस लगाया रे,
फागण आयो रे बाबा जी थारो मेलो आयो।
ब्रिज में राधा जी का महत्त्व वर्णातीत है। राधा जी को पौराणिक आधार पर कृष्ण वल्ल्भा के नाम से जाना जाता है। श्री राधा जी की पूजा के बैगैर श्री कृष्ण जी की आराधना अधूरी मानी जाती है। श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना के समय पहले राधा जी की पूजा की जाती है क्यों की राधा जी को श्री कृष्ण जी की प्राण अधिष्ठात्री माना जाता है।
बाबा जी थारो मेलो आयो रे | Lyrical खाटू श्याम भजन | Suraj Sharma | Baba Ji Tharo Melo Aayo
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दया क्या ये कम है ये घनश्याम प्यारे लिरिक्स Daya Kya Ye Kam Hai Lyrics
- मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है लिरिक्स Meri Aapki Daya Se Lyrics
- कृष्ण के १०८ नाम हिंदी में Krishna 108 Naam Krishna Namawali
- दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से लिरिक्स Dinanath Meri Baat Chhani Koni Lyrics
- रींगस द्वार है खाटूधाम का लिरिक्स Ringus Dwar Hai Khatu Dham Ka Lyrics
- हर साँस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स Har Sans Me Ho Sumiran Tera Lyrics