बाबा हमें तेरी आदत हो गई है भजन

बाबा हमें तेरी आदत हो गई है भजन

बाबा हमें तेरी आदत हो गई है,
जीवन की सुबह तुम हो,
जीने की वजह तुम हो,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है।

मेरे अंधियारे जीवन में प्रभु,
तुमने ही बिखेरा उजियारा,
तुमने उम्मीद जगाई है,
जब जब जीवन में मैं हारा,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है।

मेरे सुख दुख में तू संग सदा,
इतना मुझ को अहसास है,
मेरा साथ ना छोड़ोगे बाबा,
इतना मुझको विश्वास है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है।

मुझे याद है जीवन के वो दिन,
अपनों ने मुझे रुलाया था,
तुमने ये आंसू पोंछे थे,
और अपने गले लगाया था,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है।

तू आस मेरी विश्वास मेरा,
रोमी इतना कह सकता है,
कोई भुल के अपनी स्वासों को,
जिंदा कैसे रह सकता है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है।

बाबा हमें तेरी आदत हो गई है,
जीवन की सुबह तुम हो,
जीने की वजह तुम हो,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है,
बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है।
 

बाबा हमे तेरी आदत हो गयी है | Sardar Romi | Baba Hame Teri Aadat Ho Gayi Hai

"बाबा हमें तेरी आदत हो गई है" भजन एक खाटू श्याम जी का भजन है, जो हिंदू धर्म में एक लोकप्रिय भगवान हैं। भजन में, भक्त अपने भगवान को बताते हैं कि वे उनके इतने आदी हो गए हैं कि वे बिना उनसे बिना नहीं रह सकते। वे कहते हैं कि भगवान उनके जीवन में प्रकाश और आशा लाते हैं, और वे हमेशा उनके साथ होते हैं, चाहे वे खुश हों या दुखी।
Next Post Previous Post