दइया रे दइया बन्नी को नज़र लागी
बन्नी को नज़र लागी
दइया रे दइया, बन्नी को नज़र लागी,
मैं डिबिया काजल की लेकर भागी,
मैं राई-मिरच उतारन लागी ।
दइया रे दइया, बन्नी को नज़र लागी,
शीश बनी के टीका सोहे, कान बन्नी के झुमके सोहें,
दइया रे दइया, बिंदिया को नज़र लागी।
मैं डिबिया काजल को लेकर भागी,
मैं राई-मिरच उतारन लागी,
दइया रे दइया, बन्नी को नज़र लागी।
दइया रे दइया, बन्नी को नज़र लागी,
मैं डिबिया काजल की लेकर भागी,
मैं राई-मिरच उतारन लागी ।
दइया रे दइया, बन्नी को नज़र लागी,
शीश बनी के टीका सोहे, कान बन्नी के झुमके सोहें,
दइया रे दइया, बिंदिया को नज़र लागी।
मैं डिबिया काजल को लेकर भागी,
मैं राई-मिरच उतारन लागी,
दइया रे दइया, बन्नी को नज़र लागी।
