गजब कर डाला वाह रे सांवरिया भजन लिरिक्स

गजब कर डाला वाह रे सांवरिया भजन लिरिक्स

 
गजब कर डाला वाह रे सांवरिया लिरिक्स Gajab Kar Dala Sanwariya Lyrics

राजस्थानी धरती पे,
वो खाटू की नगरिया,
गजब कर डाला,
ओ रे सांवरियां,
गजब कर डाला,
वाह सांवरिया............।

केसरिया बाग़ा तेरा गोटेदार है,
हीरे और पन्ने जड़े बेशुमार हैं,
चम चम ये चमके हैं,
चम चम ये चमके हैं,
जैसे बिजुरिया,
गज़ब कर डाला,
ओ रे सांवरियां,
गजब कर डाला,
वाह सांवरिया............।

सजधज के बेठा बाबा बनड़ा सा लागै,
साँवरे के दर्शन से क़िस्मत जागें,
लूण राई वारो रे,
लूण राई वारो रे,
उतारो नजरिया,
गज़ब कर डाला,
ओ रे सांवरियां,
गजब कर डाला,
वाह सांवरिया............।

रूप सलौना मेरे मन को भाया,
रूप सलौना मेरे मन को भाया,
इतना बता दो तुम्हे किसने सजाया,
पूछे है तुझसे रे, पूछे है तुझसे रे,
वो तेरे कांवरिया,
गज़ब कर डाला,
ओ रे सांवरियां,
गजब कर डाला,
वाह सांवरिया............।

धन्य घड़ीधन्य भाग हमारे,
धन्य घड़ीधन्य भाग हमारे,
भीम सैन आया बाबा द्वार तुम्हारे,
शर्मा की कब लोगे,
शर्मा की कब लोगे,
मेरे बाबा खबरिया,
गज़ब कर डाला,
ओ रे सांवरियां,
गजब कर डाला,
वाह सांवरिया............।

राजस्थानी धरती पे,
वो खाटू की नगरिया,
गजब कर डाला,
ओ रे सांवरियां,
गजब कर डाला,
वाह सांवरिया............। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post