बाबा ने मुझे बुलाया रे भजन लिरिक्स

बाबा ने मुझे बुलाया रे लिरिक्स Baba Ne Mujhe Bulaya

 
बाबा ने मुझे बुलाया रे लिरिक्स Baba Ne Mujhe Bulaya Lyrics

बाबा ने मुझे बुलाया रे,
कोई मने या ना मानें,
मुझे खाटू में बुलवाया,
संदेश श्याम का आया ,
वो रंग श्याम नाम का छाया,
मेरा हो गया मन का चाहा,
कोई मने या ना माने,
बाबा ने मुझे बुलाया रे,
कोई मने या ना मानें।

जान लिया पहचान लिया,
मुझे श्याम ने अपना मान लिया,
यह बहुत बड़ा एहसान किया,
मुझ अज्ञानी पे ध्यान दिया
वाह वाह रे खाटू वाले,
तेरे कैसे खेल निराले
भक्तों के रखवाले,
बड़ा चमत्कार दिखलाया रे,
कोई मने या ना माने,
बाबा ने मुझे बुलाया रे,
कोई मने या ना मानें।

भोला बाला बड़ा दिल वाला,
यह अहिलवती का लाला है
यह श्यामधनि खाटू वाला,
यह नीले घोड़े वाला है,
यह देव बड़ा है दानी,
बाबा की अमर कहानी,
वो मुर्दे को दे जिंदगानी,
मैंने सूना था वैसा पाया,
कोई मने या ना माने,
बाबा ने मुझे बुलाया रे,
कोई मने या ना मानें।

दातार है यह दिलदार है यह,
यारो का सचा यार है यह,
सेठ बड़ा साहू कार है यह,
इस कलयुग की सरकार है यह,
तेरा भीमसेन गुण गाये,
चरणों में शीश झुकाए,
तेरा कैसे शुकर मनाये,
शर्मा का साथ निभाया रे,
कोई मने या ना माने,
बाबा ने मुझे बुलाया रे,
कोई मने या ना मानें। 
Next Post Previous Post