हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बन के।
इक जमाना था बुलाने से चला आता था,
मुझको कण कण में तेरा चेहरा नजर आता था, टूट गई मैं तेरे चेहरे का दर्पण बनके, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके, हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बन के, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बन के।
शीशे जैसा मेरा दिल था जो तूने तोड़ दिया,
krishana bhajan lyrics Hindi
मुझको लगता है किसी और से दिल जोड़ लिया, अब तो हर रात मुझे डसती है नागिन बनके, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके, हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बन के, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बन के।
दर्द अब दिल का बढ़ाने से भला क्या होगा,
श्याम जो रूठा साथ छूटा अब कहाँ होगा, श्याम ब्रिज वास करूँ फिरती हूँ बावरी बनके, मैं फिरूं श्याम तेरे नाम की जोगन बनके, हर घड़ी याद तेरी आए सौतन बन के, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बन के।
हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बन के, मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।
Har Ghadi Yaad Teri Aaye Sautan Banke || Shri Devkinandan Thakur Ji Maharaj