श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम।
पाया है हर रिश्ता, मैंने तो तेरे दरबार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम।
मैया का रूप देखा, सूरत में तेरी
ममता निराली देखी, आंखों में तेरी
देख लिया है तुझमे, माँ का स्वरूप साकार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम।
बाबा का प्यार मैंने, पाया है वैसे
रखता ख्याल मेरा, परियां के जैसे
करता मुझसे तू तो, बाबुल के जैसा दुलार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम।
भईया का रूप बनकर, साथ निभाया
जब भी बुलाई हुँ, दौड़ा चला आया
मेरे हर सुख दुःख का, बना है सांझेदार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम।
बहना के जैसे,हर बात समझाए
हो जाये गलती गर,प्यार से बताए
पल पल मुझे संभाले,रखता चिंता हर बार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम।
सखियों के जैसे,पाये प्रेमी ये तेरे
पीहर मे जो था मिला,खाटु में तेरे
रोशन मेरी बगिया,श्याम रखे गुलजार
प्यार मिला अपनी पीहर का,
इतना तेरा उपकार
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम,
श्याम बाबा श्याम मेरा पीहर खाटू धाम।
krishana bhajan lyrics Hindi