हे गुरु ये दास तो नादान है लिरिक्स

हे गुरु ये दास तो नादान है Hey Guru Ye Das To Nadan Hai Lyrics

हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।

मै बताऊ क्या मुझे है चाहिए,
जानकर भी तू बना अनजान है।
हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।

है समर्पण पूर्ण चरणों में तेरे,
तेरी चौखट पर बिछा अभिमान है।
हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।

मै हूँ निर्भर तुझपे निर्भय कर मुझे,
तेरे हाथो में अभय वरदान है।
हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।

मैंने तुझको अपना माना तू मुझे,
मान ले अपना तेरा अहसान है।
हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।

दास तेरा हूँ मुझे कोई नाम दे,
नाम है मेरा मगर गम नाम है।
हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।

भक्त की पहचान ही भगवान है,
भक्त के बिन भी दुखीः भगवान है।

हे गुरु ये दास तो नादान है,
तू ही मेरा देवता भगवान है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post