भोला मेरा मस्त मलंगा भस्म रमा के बैठे

भोला मेरा मस्त मलंगा भस्म रमा के बैठे तन पे


भोला मेरा मस्त मलंगा
भस्म रमा के बैठे तन पे, बहे जटा में गंगा,
भोला मेरा मस्त मलंगा।

सब देवों में भोले हैं, ये मेरे ओढ़दानी,
भगतों को वर देते पल में, ऐसी है वरदानी।
ना बाधा कोई भी आए, ना हो कोई पंगा,
भोला मेरा मस्त मलंगा।

भव्य अंग विराज रही हैं, इनके गौरा माता,
लोटा भर के जल कोई, जो इनके शीश चढ़ाता।
उससे ही खुश होती हैं, सौभाग जिनका ठंडा,
भोला मेरा मस्त मलंगा।

आज सुरेश पे भोले, इतनी कृपा रहे तुम्हारी,
ज्योति तिवाड़ी पे मेरे भोले, कृपा रहे तुम्हारी।
मेहर नजर की कर दो, अब तो मिट जाए लाचारी,
बीता है संगोष्ठ में जीवन, अब तो कर दो अचंभा,
भोला मेरा मस्त मलंगा।


2021 नया शिव भजन | भोला मेरा मस्त मलंगा | Jyoti Tiwari | New Bhole Baba DJ Song | Rathore Cassettes

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan :- Bhola Mera Mast Malanga
Singer :- Jyoti Tiwari
Lyrics :- Fauji Suresh Panchal
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post