भोला मेरा मस्त मलंगा भस्म रमा के बैठे तन पे, बहे जटा में गंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।
सब देवों में भोले हैं, ये मेरे ओढ़दानी, भगतों को वर देते पल में, ऐसी है वरदानी।
ना बाधा कोई भी आए, ना हो कोई पंगा, भोला मेरा मस्त मलंगा।
भव्य अंग विराज रही हैं, इनके गौरा माता, लोटा भर के जल कोई, जो इनके शीश चढ़ाता। उससे ही खुश होती हैं, सौभाग जिनका ठंडा, भोला मेरा मस्त मलंगा।
आज सुरेश पे भोले, इतनी कृपा रहे तुम्हारी,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
ज्योति तिवाड़ी पे मेरे भोले, कृपा रहे तुम्हारी। मेहर नजर की कर दो, अब तो मिट जाए लाचारी, बीता है संगोष्ठ में जीवन, अब तो कर दो अचंभा, भोला मेरा मस्त मलंगा।
2021 नया शिव भजन | भोला मेरा मस्त मलंगा | Jyoti Tiwari | New Bhole Baba DJ Song | Rathore Cassettes
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।