(मुखड़ा) कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया, साथी बन जाती है, अंगुली पकड़ मेरी, रस्ता दिखाती है, तो बोलो ना… कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया, साथी बन जाती है।।
(अंतरा)
ठोकर लगी मुझको, पत्थर नुकीला था, पर चोट न आई, मैया ने संभाला था, तो बोलो ना… कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया, साथी बन जाती है।।
जो ठुकरा दिया हमको, हम किसको बोलेंगे, दर तेरे खड़े होकर, छुप-छुप के रो लेंगे,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तो बोलो ना… कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया, साथी बन जाती है।।
कोई सुख से सोता है, कोई भूखा रोता है, किसका भी दोष नहीं, कर्मों का तोता है, तो बोलो ना… कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया,
साथी बन जाती है।।
मेरे इस जीवन की, बस एक तमन्ना है, तुम सामने हो मेरे, और प्राण निकल जाए, तो बोलो ना… कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया, साथी बन जाती है।।
(पुनरावृत्ति) कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया, साथी बन जाती है, अंगुली पकड़ मेरी, रस्ता दिखाती है, तो बोलो ना… कभी तो ये मैया, माझी बन जाती है, कभी तो ये मैया, साथी बन जाती है।।
Manish Tiwari Mata Ji Bhajan || मनीष तिवारी भजन || Kabhi To Ye Maiya Majhi Ban Jati Hai #Maa_Bhakti