मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा Milana Hai Mailana Lyrics
मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा, पल दो पल का क्या मिलना हमारा ,
याचक है दर के तुम्हारे ओ श्याम,
रहता लबों पे तुम्हारा ही नाम, दर्शन सुदर्शन चाहे हर पल तुम्हारा, पल दो पल का क्या मिलना हमारा, मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा।
krishana bhajan lyrics Hindi
बैठे हैं पलके बिछाऐ ओ श्याम, राहों में तेरी बिछ जाऐ ओ श्याम, वंदन अभिनंदन स्वीकारो हमारा, पल दो पल का क्या मिलना हमारा, मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा।
बेहाली का आलम कसक दिल की श्याम, बना दे दीवाना तेरा हमें श्याम, मिलता रहे टीकम सत्संग तुम्हारा, पल दो पल का क्या मिलना हमारा, मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा।