मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा लिरिक्स

मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा Milana Hai Mailana Lyrics

मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा
मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा ,

याचक है दर के तुम्हारे ओ श्याम,
रहता लबों पे तुम्हारा ही नाम,
दर्शन सुदर्शन चाहे हर पल तुम्हारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,
मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा।

बैठे हैं पलके बिछाऐ ओ श्याम,
राहों में तेरी बिछ जाऐ ओ श्याम,
वंदन अभिनंदन स्वीकारो हमारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,
मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा।

बेहाली का आलम कसक दिल की श्याम,
बना दे दीवाना तेरा हमें श्याम,
मिलता रहे टीकम सत्संग तुम्हारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,
मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा। 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post