सँवारे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है Khatu Shyam Ji Bhajan Hindi Lyrics

सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है लिरिक्स Sanware Ka Bhakto Ne Lyrics, Krishna Bhajan

सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,
खूब सजी है खाटू नगरी,
जिधर भी देखो रंग बिरंगी फूलो की बहार है,
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,

मोगरा बेला जूही चमेली सब है गुंथा हार में,
ताकि कमी न रह जाये कुछ ठाकुर के शृंगार में,
आ श्याम छवि को जो भी देखे उसका जीवन डोले,
नर नारी सब झूम के बोले छपका शानदार है,
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,

रंग लाये लाल गुलाल आये भक्त झूम के,
माथे मल के अपने अभी पिचारी को चूमते,
श्याम को रंग लगाने आये सांवरे के मस्ताने,
फागुन आया धूम मची है होली का त्यौहार रे,
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,

श्याम धणी खाटू रतन कहते है सवाली,
भरता है भक्तो की बाबा झोली खाली,
इसके दर पे कोई भी मंगता आज तलक नहीं रोता,
दुनिया बोले खाटू वाला श्याम लख दातार है
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है
 
 
+

एक टिप्पणी भेजें