सँवारे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है भजन

सँवारे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है भजन

सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,
खूब सजी है खाटू नगरी,
जिधर भी देखो रंग बिरंगी फूलो की बहार है,
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,

मोगरा बेला जूही चमेली सब है गुंथा हार में,
ताकि कमी न रह जाये कुछ ठाकुर के शृंगार में,
आ श्याम छवि को जो भी देखे उसका जीवन डोले,
नर नारी सब झूम के बोले छपका शानदार है,
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,

रंग लाये लाल गुलाल आये भक्त झूम के,
माथे मल के अपने अभी पिचारी को चूमते,
श्याम को रंग लगाने आये सांवरे के मस्ताने,
फागुन आया धूम मची है होली का त्यौहार रे,
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है,

श्याम धणी खाटू रतन कहते है सवाली,
भरता है भक्तो की बाबा झोली खाली,
इसके दर पे कोई भी मंगता आज तलक नहीं रोता,
दुनिया बोले खाटू वाला श्याम लख दातार है
सांवरे का भक्तो ने ऐसा किया शृंगार है
 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post