चलो भक्तो खाटू धाम बाबा का मेला आया

चलो भक्तो खाटू धाम बाबा का मेला आया

 
चलो भक्तो खाटू धाम बाबा का मेला आया लिरिक्स Chalo Bhakto Khatu Dham Lyrics

चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे,
बाबा का मेला आया रे,
बाबा का मेला आया रे,
बाँट निहारे बाबा श्याम,
बाबा का मेला आया रे,
चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे।

चलेंगे बोल के सब जयकारे,
रींगस से हम पैदल सारे,
लेकर हाथ में श्याम निशान,
बाबा का मेला आया रे,
चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे।

दूर नहीं है भवन निराला,
जहाँ पे रहता खाटू वाला,
जग में गूंज रहा है नाम,
बाबा का मेला आया रे,
चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे।

फागुण में फुल ग्यारंटी,
बातें पूरी होगी मन की,
केशव छोड़ के तू सब काम,
बाबा का मेला आया रे,
चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे।

चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे,
बाबा का मेला आया रे,
बाबा का मेला आया रे,
बाँट निहारे बाबा श्याम,
बाबा का मेला आया रे,
चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे।।
चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे,
बाबा का मेला आया रे,
बाबा का मेला आया रे,
बाँट निहारे बाबा श्याम,
बाबा का मेला आया रे,
चलो भक्तो खाटू धाम,
बाबा का मेला आया रे।


चलो भक्तो खाटू धाम बाबा का मेला आया ! Khatu Shyam Dj Song 2019, Keshav Sharma

"चलो भक्तो खाटू धाम, बाबा का मेला आया रे" भजन खाटू श्याम जी के भक्तों द्वारा गाया जाने वाला एक लोकप्रिय भजन है। इस भजन में, भक्त खाटू श्याम जी के मेले में जाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। वे कहते हैं कि बाबा का मेला आया है, और वे सभी भक्तों को खाटू धाम आने के लिए कहते हैं।
Next Post Previous Post