कृपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद लिरिक्स

कृपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद लिरिक्स

कृपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद,
सत सत नमन तुमको,
तेरा हम करे धन्यवाद,
कृपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद।

मेरी ज़िंदगी में क्या था तेरे बिना कन्हैया,
हारे थे हम खुदी से मंझधार में थी नैया,
गम की घटाओ से तुमने किया आज़ाद,
कृपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद।

जब से तेरी शरण में हमको मिला ठिकाना,
खुशियों से भर गया मेरा ये आशियाना,
तुमसे है अब तो दुनिया में आवाज,
कृपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद।

गलती पे गलती करना माना हमारी आदत,
करते हो फिर भी बाबा तुम मोहित की हिफाजत
तुम्ही तो सुनते हो मेरी सदा फ़रियाद,
कृपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद। 
Next Post Previous Post