आंसुओ का मोल श्याम ने चुका दिया, खाटू का मुझको भी नज़ारा दिखा दिया।
नैनो से मिले नैन मेरी बात हो गई, चरणों की चाकरी में मुझको लगा लिया, आंसुओ का मोल श्याम ने चुका दिया, खाटू का मुझको भी नज़ारा दिखा दिया।
मेरी तकदीर के दरवाजे खुले, जाऊँ जिस ओर श्याम प्रेमी मिले, मेरी धड़कन में है सांसो में सांवरा, लगी है एसी लगन मन है बावरा, गुलशन के सूखे फूलो को फिर से खिला दिया, चरणों की चाकरी में है मुझको लगा लिया, आंसुओ का मोल श्याम ने चुका दिया, खाटू का मुझको भी नज़ारा दिखा दिया।
मैंने सोचा भी ना प्यार वो मिला, सुनता है जो मेरी जो दिलदार वो मिला, मांगे बिन देता है जो चाहता है दिल कोई चिंता ना रही ना कोई मुश्किल, अपने अहसानों का कर्जा चढ़ा दिया चरणों की चाकरी में मुझको लगा लिया, आंसुओ का मोल श्याम ने चुका दिया, खाटू का मुझको भी नज़ारा दिखा दिया।
श्याम किरपा की मेरी आँखों में नमी, अब तो जीवन में नही कोई भी कमी, मैं तो चोखानी के संग श्याम रचाऊ, हथ्दी संवारे को साथ ही पाऊ, श्याम ने जीवन को है जीवन बना दिया, चरणों की चाकरी में मुझको लगा लिया, आंसुओ का मोल श्याम ने चुका दिया, खाटू का मुझको भी नज़ारा दिखा दिया।