सच बात पूछती हूँ, बताओ ना बाबूजी, छुपाओ ना बाबूजी, क्या याद मेरी आती नही, क्या याद मेरी आती नहीं।
पैदा हुई घर में मेरे, मातम सा छाया था, पापा तेरे खुश थे, मुझे माँ ने बताया था, ले ले के नाम प्यार, जताते भी मुझे थे, आते थे कहीं से तो, बुलाते भी मुझे थे, मैं हूं नही तो किसको, बुलाते हो बाबूजी, क्या याद मेरी आती नही, क्या याद मेरी आती नही।
हर जीद मेरी पूरी हुई, हर बात मानते, बेटी थी मगर बेटों से, ज्यादा थे जानते, घर में कभी होली, कभी दीपावली आए, सैंडल भी मेरी आई, मेरी फ्राक भी आई, अपने लिए बंडी भी, ना लाते थे बाबूजी, क्या कमाते थे बाबूजी, क्या याद मेरी आती नही, क्या याद मेरी आती नही।
सारी उम्र खर्चे में, कमाई में लगा दी, दादी बीमार थी तो, दवाई में लगा दी,
krishana bhajan lyrics Hindi
पढ़ने लगे हम सब तो, पढ़ाई में लगा दी, बाकी बचा वो मेरे, सगाई में लगा दी, अब किसके लिए, इतना कमाते हो बाबूजी, बचाते हो बाबूजी, क्या याद मेरी आती नही, क्या याद मेरी आती नही।
कहते थे मेरा मन कही, एक पल न लगेगा, बिटिया विदा हुई तो, ये घर घर ना लगेगा, कपड़े कभी गहने, कभी सामान संजोते, तैयारीयां भी करते थे, छूप छूप के थे रोते, कर कर के याद,
अब तो ना रोते हो बाबूजी, ना रोते हो बाबूजी, क्या याद मेरी आती नही, क्या याद मेरी आती नही।
कैसी परम्परा है ये, कैसा विधान है, पापा बताना कौन सा, मेरा जहान है, आधा यहाँ आधा वहाँ, जीवन है अधूरा, पीहर मेरा पूरा है ना, ससुराल है पूरा, क्या आपका भी प्यार, अधूरा है बाबूजी, ना पूरा है बाबूजी, क्या याद मेरी आती नही, क्या याद मेरी आती नही।
सच बात पूछती हूँ, बताओ ना बाबूजी, छुपाओ ना बाबूजी, क्या याद मेरी आती नही, क्या याद मेरी आती नही।
बाबूजी क्या याद मेरी आती नहीं l Babu Ji Kya Yaad Meri Aati Nahi l Nirgun Bhajan l @santvani
Sant Vani, बाबूजी क्या याद मेरी आती नहीं l Babu Ji Kya Yaad Meri Aati Nahi, Nirgun Bhajan, ram bhajan, nirgun bhajan 2023
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।