मेला फागुन का आया है हमें श्याम भजन
मेला फागुन का आया है हमें श्याम ने बुलाया है भजन
चलो खाटू सब चलते हैं,बाबा ने बुलाया है,
मेला फागुन का आया है,
हमें श्याम ने बुलाया है।
फागुन के मेले में लाखो,
हाथों निशान उठाये,
पाँव में पड़ जाते छाले,
मुख से श्री श्याम गुण गाये,
ऐसा वरदानी है ये,
शीश का दानी है,
ये सबकी जुबानी है,
मेला फागुन का आया है,
हमें श्याम ने बुलाया है।
खाटू की महिमा का निराली,
ये है कलयुग में अवतारी,
सब की ये बिगड़ी बनाये,
झुकती यहाँ दुनिया सारी,
शृंगार बाबा का सब ने सजाया है,
हारो का सहारा है,
मेला फागुन का आया है,
हमें श्याम ने बुलाया है।
जितने भी प्रेमी है आये,
कृपा अपनी ये बरसाए,
तिरछी निगाहो से अपनी,
काम ये सबके बनाये,
ऐसा हम जोली खेलो सभी,
होली ये शुभ दिन आया है,
मेला फागुन का आया है,
हमें श्याम ने बुलाया है।
Mela Fagun ka aaya he | New Shyam Bhajan | Balwinder Bobby | SLatest Khatushyam Bhajan
BHAJAN : Mela Fagun ka aaya
SINGER : #BALWINDER #BOBBY
WRITER : BALRAM KAALE
MUSIC - RISHI UNIYAL
CEMARA : Rajan Bali
EDITOR : SONU LOHIYA
CATEGORY : Latest New Devotional Bhakti Songs
यह भजन भी देखिये