श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई लिरिक्स

श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई लिरिक्स

श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई,
मुस्किल पड़ी थी मेरी,
मंजिल आसान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई।

जो हार के दर पर आया,
बाबा की शरण में आया,
इनका शुकर मानिये हम,
दर पर सिर झुकाए हम
देख के इनकी दातरी,
मैं हैरान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई।

पिछले जन्म के अच्छे कर्म,
हो गया अपना श्याम मिलन,
भक्तों के अरमा मचले,
ख़ुशी के आंसू निकले,
इनकी दया से अपनी,
आन बान शान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई।

इनका सिर पे हाथ रहे,
हर पल साथ रहे,
प्रेम का धागा टूटे न,
 बाबा हमसे रूठे ना,
चोखानी कहे अंजलि तेरी,
थोड़ी पहचान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई।

श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई,
मुस्किल पड़ी थी मेरी,
मंजिल आसान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post