करते है बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ, खुशियां जो दी है उस का भी शुकरियाँ, हम तेरा दिया खाएं, तेरा ही गुण गाये, जीवन दिया जो उसका बह शुकरियाँ,
करते हैं बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ।
जब से देखी तेरी ये मूरत, दिल में उतर गई बस तेरी सूरत, तेरा दर्शन मुझे मिला मुरझाया फूल खिला, नजरे जो दी है उसका भी शुकरियाँ, करते हैं बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ।
krishana bhajan lyrics Hindi
हर पल जुबा पे नाम हो तेरा, तेरा गुण गान करना काम हो मेरा, तेरा सुमिरन सदा करू तेरा ही ध्यान धरु, वाणी जो दी है उसका भी शुकरियाँ, करते हैं बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ।
तेरी किरपा से लगन ये लगी है, सोइ हुई तकदीर जगी है,
तेरी भगति मुझे मिली जीवन को राह मिली, भगति जो दी है उसका भी शुकरियाँ, करते हैं बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ।
हाथों से मेरे ना कोई गुनाह हो, कदमो के तेरे दर पे चलने की चाह हो, कहता रोमी कान्हा तुम्हे अपना है माना, स्वासे जो दी है उसका भी शुकरियाँ, करते हैं बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।