पर्दा मुख से हटा मुरली वाले लिरिक्स Parda Mukh Se Hata Le Lyrics
तूने मुखड़ा जो इसमें छुपाया,
सारे भक्तों को पागल बनाया,
हमको हमको यूँ ना सता मुरली वाले,
हमको हमको यूँ ना सता मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने,
परदा मुख से हटा मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने।।
सारे भक्तों को पागल बनाया,
हमको हमको यूँ ना सता मुरली वाले,
हमको हमको यूँ ना सता मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने,
परदा मुख से हटा मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने।।
दिल करे तेरा दीदार पाएँ,
मन के मंदिर में तुझको बसाएँ,
हमसे नजरे मिला मुरली वाले,
हमसे नजरे मिला मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने,
परदा मुख से हटा मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने।।
सारी दुनिया से नाता है तोड़ा,
अब तेरे संग नाता है जोड़ा,
हमको अपना बना मुरली वाले,
हमको अपना बना मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने,
परदा मुख से हटा मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने।।
पर्दा मुख से हटा मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने,
तेरी महफिल में आए दीवाने,
तेरी महफिल में आए दीवाने,
परदा मुख से हटा मुरली वाले,
तेरी महफिल में आए दीवाने।।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं