सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है लिरिक्स

सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है लिरिक्स

सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है,
चाँद तारे तुमको निहारे तुमसे अच्छा कौन है,
सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है।

श्याम से मिलने है आई आसमान से चांदनी,
खाटू नगरी दुल्हन सी लगती हर तरफ है रोशनी,
दरबार ऐसा कही खाटू के जैसा नहीं,
स्वर्ग सितारे सुन्दर नज़ारे तुमसे अच्छा कौन है,
सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है।

हर तरफ खुशिया हैं छाई दिल में ये विश्वास है,
हर नजर में श्याम दीखता सांवरा मेरे पास है,
जबसे तू मुझको मिला ओ दिल में ना शिकवा गिला,
खुशबु से महके सारे नज़ारे तुमसे अच्छा कौन है,
सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है।

दिल में है धड़कन के जब तक श्याम का दीदार हो,
साँस लू जब आखरी मैं आपका दीदार हो
गिन्नी दीवानी तेरी धड़कन तो बाबा मेरी,
सोनी कहता बाबा तुमसे अच्छा कौन है,
सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है।

सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है,
चाँद तारे तुमको निहारे तुमसे अच्छा कौन है,
सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post