करो भजन रहो श्याम शरण सदा लिरिक्स

करो भजन रहो श्याम शरण सदा Karo Bhajan Raho Shyam Sharan  Krishna Bhajan

करो भजन रहो श्याम शरण सदा लिरिक्स Karo Bhajan Raho Shyam Sharan Lyrics

करो भजन रहो श्याम शरण,
सदा रहोगे मौज में,
रोज गुलाबी नोट रहेंगे,
थारी गोज में
डोलर भर के नोट रहेंगे,
भगतो थारी गौज में।

कौन कहे भगवन न मिलता,
खोया जिस ने पाया से,
कितने भगत गिनाऊ बोलो,
जिनके घर श्याम आया से,
मान कहे की बात,
आज तू छोड़ मरोड़ ने,
रोज गुलाबी नोट रहेंगे,
थारी गोज में
डोलर भर के नोट रहेंगे,
भगतो थारी गौज में।

अच्छे काम करण की रही,
सब ने को ना पाया तेरे,
किया कर्म कदे टला ना करता,
इक दिन आगे आया तेरे
खाटू के दरबार,
तार ज़िंदगी के बोझ ने,
रोज गुलाबी नोट रहेंगे,
थारी गोज में
डोलर भर के नोट रहेंगे,
भगतो थारी गौज में।

बिन भक्ति के आज तलक,
मने होता देखा नहीं भला
मीरा करमा पार उतर गई,
जब कृष्ण जी बने मलहा,
आज तने समझाऊं,
तू जो छोड़े विरोध ने,
रोज गुलाबी नोट रहेंगे,
थारी गोज में
डोलर भर के नोट रहेंगे,
भगतो थारी गौज में।

जब तक जीऊ खाटू में,
मेरा आना जाना बना रहे,
श्यामधणी थारी भक्ति में,
बलराम नाम भी चढ़ा रहे,
रवि नादान ने दे वरदान,
ना आवे खोट में,
रोज गुलाबी नोट रहेंगे,
थारी गोज में
डोलर भर के नोट रहेंगे,
भगतो थारी गौज में।


करो भजन रहो श्याम शरण,
सदा रहोगे मौज में,
रोज गुलाबी नोट रहेंगे,
थारी गोज में
डोलर भर के नोट रहेंगे,
भगतो थारी गौज में।


रहो श्याम शरण, सदा रहोगे मौज में | Ravi Nadan | Biggest Hit Shree Khatu Shyam Song | Krishna Bhajan

इस भजन का अर्थ है कि अगर हम श्याम बाबा की भक्ति में लीन रहेंगे तो हम हमेशा खुश रहेंगे और हमारे पास धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी। भजन के पहले छंद में, भक्त कहता है कि अगर हम श्याम बाबा की शरण में रहेंगे तो हम हमेशा खुश रहेंगे और हमारे पास धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी। दूसरे छंद में, भक्त कहता है कि जो भक्त श्याम बाबा की भक्ति करते हैं, उनके घर श्याम बाबा जरूर आते हैं। भक्तों को श्याम बाबा की बातों को मानना चाहिए और अपने मन में संदेह नहीं रखना चाहिए।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें