सांवरे किस्मत का मारा हूँ,
खाटू नगरी आया हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
घर से बेघर हुआ सांवरे,
सुनता ना कोई मेरी है,
सगे सबंधी हंसी उडावे,
काहे लगाई देरी है,
हारे का एक तू ही सहारा,
हारे का एक तू ही सहारा,
ये अरदास लगाता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
लखदातार कहाते हो तुम,
भेंट क्या तुम्हे चढाऊंगा,
अश्रु रूपी जलधारा बहाकर,
सांवरिया को रिझाऊंगा,
नहीं ठिकाना कोई जग में,
नहीं ठिकाना कोई जग में,
तुमको आज बताता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
नहीं दिखाई देता जहाँ में,
कोई मुझे सहारा है,
तीन बाण का धारी है वो,
बाबा श्याम हमारा है,
अपने हालातों को सांवरे,
अपने हालातों को सांवरे,
आके तुम्हे सुनाता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
एहलवती के राज दुलारे,
मेरा भी उद्धार करो,
आया शरण तुम्हारी अमित है,
मोर छड़ी की किरपा करो,
रो रो पुकारे नागर श्यामा,
रो रो पुकारे नागर श्यामा,
ये आवाज लगाता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
साँवरे किस्मत का मारा हूँ,
खाटू नगरी आया हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
खाटू नगरी आया हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
घर से बेघर हुआ सांवरे,
सुनता ना कोई मेरी है,
सगे सबंधी हंसी उडावे,
काहे लगाई देरी है,
हारे का एक तू ही सहारा,
हारे का एक तू ही सहारा,
ये अरदास लगाता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
लखदातार कहाते हो तुम,
भेंट क्या तुम्हे चढाऊंगा,
अश्रु रूपी जलधारा बहाकर,
सांवरिया को रिझाऊंगा,
नहीं ठिकाना कोई जग में,
नहीं ठिकाना कोई जग में,
तुमको आज बताता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
नहीं दिखाई देता जहाँ में,
कोई मुझे सहारा है,
तीन बाण का धारी है वो,
बाबा श्याम हमारा है,
अपने हालातों को सांवरे,
अपने हालातों को सांवरे,
आके तुम्हे सुनाता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
एहलवती के राज दुलारे,
मेरा भी उद्धार करो,
आया शरण तुम्हारी अमित है,
मोर छड़ी की किरपा करो,
रो रो पुकारे नागर श्यामा,
रो रो पुकारे नागर श्यामा,
ये आवाज लगाता हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
साँवरे किस्मत का मारा हूँ,
खाटू नगरी आया हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
साँवरे क़िस्मत का मारा हूँ,
खाटू नगरी आया हूँ,
श्याम धणी तू सेठ कहावे,
आशा लेकर आया हूं।
साँवरे किस्मत का मारा हूँ Sanware Kismat Ka Mara Hoon || Pawan Nagar || Top Khatu Shyam Bhajan 2019
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तू ही खाटूवाला नंदलाला लिरिक्स Tu Hi Khatuwala Nandlala Lyrics
- राधे राधे रटता जो कोई नाम है लिरिक्स Radhey Radhey Ratata Jo Koi Naam Hai Lyrics
- कृष्णा चालीसा श्री राम चालीसा लिरिक्स Krishna Chalisa Ram Chalisa
- आओ आओ यशोदा के लाल लिरिक्स Aao Aao Yasoda Ke Lal Lyrics
- भज गोविन्दं भज गोविन्दं लिरिक्स हिंदी मीनिंग Bhaj Govindam Bhaj Govindam Hindi Meaning
- बन गए नन्दलाल लिलिहार लिरिक्स हिंदी Ban Gaye Nand Lal Lilihar Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |