सब किरपा की बात है लिरिक्स Sab Kripa Ki Baat Hai Lyrics
सब किरपा की बात है,
किस किस को यहाँ क्या मिलेगा,
सब किरपा की बात है
किरपा से ही हनुमान जी पहाड़ उठा के लाये थे,
थारू भक्त ने किरपा से विष्णु के दर्शन पाए थे,
सब कुछ करता श्याम क्या मेरी औकात है,
सब किरपा की बात है......
किरपा से परलाद भक्त ने नारायण को पाया था,
किरपा से माँ मीरा जी ने कान्हा जी को बुलाया था,
किरपा से ही सदमा के सुधरे हालात है,
सब किरपा की बात है........
किरपा से ही मरते वक़्त रावण ने राम का नाम लिया,
किरपा से शिव शंकर ने दुनिया की खातिर विष था पिया,
किरपा से ही आनंद की होती बरसात है,
सब किरपा की बात है.......
हर ग्यारस को किरपा से ही हम सब खाटू जाते है,
किरपा से ही सभी प्रेमी श्याम के दर्शन पाते है,
रोहटास कहे किरपा से अपनी हुई मुलाकात है
सब किरपा की बात है
किरपा से ही ध्यानु भक्त ने जग नाम कमाया था,
माँ जगदम्बे के चरणों में काट के शीश चढ़ाया था,
अमित धूल के किरपा से सुधरे हालत है,
किस किस को यहाँ क्या मिलेगा,
सब किरपा की बात है
किरपा से ही हनुमान जी पहाड़ उठा के लाये थे,
थारू भक्त ने किरपा से विष्णु के दर्शन पाए थे,
सब कुछ करता श्याम क्या मेरी औकात है,
सब किरपा की बात है......
किरपा से परलाद भक्त ने नारायण को पाया था,
किरपा से माँ मीरा जी ने कान्हा जी को बुलाया था,
किरपा से ही सदमा के सुधरे हालात है,
सब किरपा की बात है........
किरपा से ही मरते वक़्त रावण ने राम का नाम लिया,
किरपा से शिव शंकर ने दुनिया की खातिर विष था पिया,
किरपा से ही आनंद की होती बरसात है,
सब किरपा की बात है.......
हर ग्यारस को किरपा से ही हम सब खाटू जाते है,
किरपा से ही सभी प्रेमी श्याम के दर्शन पाते है,
रोहटास कहे किरपा से अपनी हुई मुलाकात है
सब किरपा की बात है
किरपा से ही ध्यानु भक्त ने जग नाम कमाया था,
माँ जगदम्बे के चरणों में काट के शीश चढ़ाया था,
अमित धूल के किरपा से सुधरे हालत है,