बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे सांवरे, छोड़ेंगे ना तेरा द्वार रे, लेले रे लेले रे, मुझे अपनी शरण लेले रे, श्याम रे श्याम रे, सांसों में है तेरा नाम रे, बावरे बावरे, बन गए श्याम तेरे बावरे।
पाया जो तुझे, जग की दरकार अब ना मुझे, विनती ये तुमसे, ना होना जुदा मुझसे,
थाम ले थाम ले, गिर न जाऊं कहीं थाम ले, बावरे बावरे, बन गये श्याम तेरे बावरे।
बाट निहारूं तुमको पुकारूं, आए नहीं मोहे चैन, विश्वास मुझको आयेगा बाबा, आस यही दिन रैन, तेरे बिन सांवरे अब मैं, जी ना सकूंगा मर ना सकूंगा मैं, तड़पे ये दास तेरा हे श्याम दयालु, अश्कों से भीगे मेरे नैन, अर्पण ये जीवन, तेरे चरणों में कर दिया रे, आस रे आस रे, तेरे दर्शन की अब आस रे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
बावरे बावरे, बन गये श्याम तेरे बावरे।
बंदगी अब तेरी, मुझे भाने लगी है श्याम, हर जगह हर घड़ी, तेरी सूरत दिखे मुझे श्याम, ढूंढा रे ढूंढा रे, जग की माया में ढूंढा तुझे, पाया रे पाया रे, मन मंदिर में पाया तुझे।
जाना ना मुझसे तू दूर बाबा, इतनी सी चाहत मेरी, ऐसी कृपा कर तेरे चरणों में, बीते अब जिंदगानी मेरी, श्याम तू ही है साहिल भी तू ही ,
खेवैया तू ही है नैया मेरी, तेरे ही तो भरोसे चलूं सांवरे, और तू ही है मंजिल मेरी, और क्या मैं कहूं सुन भी लो, दिल की कुछ अनकही, साथ रे साथ रे, श्याम चलना सदा साथ रे, बावरे बावरे, बन गये श्याम तेरे बावरे।
जीवन की यात्रा में हमें अनेकों कठिनाइयों और संघर्षों का सामना करना होता है। लेकिन जब हम अपने प्रभु श्याम के चरणों में समर्पित हो जाते हैं, तो सारी समस्याएं हल हो जाती हैं। इन पंक्तियों में प्रेम, समर्पण, और विश्वास निहित है। हमारी दृढ़ निष्ठा को बताता है। हम सांवरे से यही विनती करते हैं कि हमें अपनी शरण में ले लें, क्योंकि हमारे जीवन का आधार केवल आप ही हैं। इससे हम सिखते है कि सांसों में प्रभु का नाम बसा लेना ही सच्चा जीवन है। संसार की मोह माया में जो हमने ढूंढा, वह सब व्यर्थ है। जब हम प्रभु को अपने मन मंदिर में पाते हैं तभी हमें सच्चा सुख मिलता है। जय श्री श्याम।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।