लगे हैं झंडा मैया तोरे द्वारे

लगे हैं झंडा मैया तोरे द्वारे

लगे हैं झंडा, मैया तोरे द्वारे,
मैया तोरे द्वारे,
भवानी तोरे द्वारे।।

जो भी अरज माई से लगाए,
मन की मुरादें भवानी से पाए,
खंडे है बंदा,
मैया तोरे द्वारे।।

ऊँची-ऊँची सीढ़ियाँ, कठिन चढ़ाई,
जहाँ बिराजी है महामाई,
गूंगा, लंगड़ा, अंधा,
मैया तोरे द्वारे।।

एक हाथ त्रिशूल धरे है,
दूजे तलवार, मैया खप्पर धरे है,
गदा ले खंडा,
मैया तोरे द्वारे।।

सेवा करे दिन-रात भवानी,
पूज रहे सब ऋषि-मुनि ज्ञानी,
बने दीप पंडा,
मैया तोरे द्वारे।।

लगे हैं झंडा, मैया तोरे द्वारे,
मैया तोरे द्वारे,
भवानी तोरे द्वारे।।


Navratri Special Bhajan 2024 | नवरात्रि विशेष भजन 2024 | Avinash Jhankar
Next Post Previous Post