गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में।
बेलपत्र और गंगाजल से
भक्ति भाव से पूजा करले,
बेलपत्र और गंगाजल से
भक्ति भाव से पुजा कर ले
तारेंगे भव से पार, हो चलो शिव के शरण में,
गूंजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में।
शिव का ध्यान करे मन निर्मल
शिव भक्ति है पुण्यों का फल
शिव का ध्यान करे मन निर्मल,
शिव भक्ति है पुण्यों का फल
करते हैं भोले निवास,
हो अपने भक्तो के मन में,
गूंजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में।
संकट से शिव सदा उबारे,
दर्शन देकर भाग सँवारे,
संकट से शिव सदा उबारे,
दर्शन देकर भाग सँवारे,
भोले की महिमा अपार,
हो हम गाएं सब मिलकर
गूंजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi