तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड

तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड

 
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड लिरिक्स Tod Nahi Paya Koi Shyam Ka Ricord Lyrics

सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी |

बैठ के हिसाब लगा कर के देखा,
जोड़ कर के देखा,घटा कर के देखा,
निकला ये हिसाब मेरा बाबा है बेजोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |

माँगा इक बार फिर मांगना नहीं छोड़ा,
गरीबी ने कुटिया में झाँकना ही छोड़ा,
सारे दुःख दर्द मेरे घर से गए दौड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |

लाखों हैं दातार पर भारी पल्ला इसका,
सारे देवताओं में है हाँथ खुल्ला इसका,
थोड़ा थोड़ा मांगो, ये तो देवे ताबड़-तोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |

आँखों देखी बोलता हूँ, आदत है मेरी,
रास्ता बताया ये शराफ़त है मेरी,
बनवारी छोड़ सब,पीछा मत छोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post