तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड लिरिक्स Tod Nahi Paya Koi Shyam Ka Ricord Lyrics

तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड लिरिक्स Tod Nahi Paya Koi Shyam Ka Ricord Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan Saurabh Madhukar

 
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड लिरिक्स Tod Nahi Paya Koi Shyam Ka Ricord Lyrics

सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी |

बैठ के हिसाब लगा कर के देखा,
जोड़ कर के देखा,घटा कर के देखा,
निकला ये हिसाब मेरा बाबा है बेजोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |

माँगा इक बार फिर मांगना नहीं छोड़ा,
गरीबी ने कुटिया में झाँकना ही छोड़ा,
सारे दुःख दर्द मेरे घर से गए दौड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |

लाखों हैं दातार पर भारी पल्ला इसका,
सारे देवताओं में है हाँथ खुल्ला इसका,
थोड़ा थोड़ा मांगो, ये तो देवे ताबड़-तोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |

आँखों देखी बोलता हूँ, आदत है मेरी,
रास्ता बताया ये शराफ़त है मेरी,
बनवारी छोड़ सब,पीछा मत छोड़ जी,
सारे देवताओं में है बांटने की होड़ जी,
तोड़ नहीं पाया कोई श्याम का रिकॉर्ड जी |
 

यह भी देखें You May Also Like

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url