तुम बिन नजारों का, गुलशन बहारों का, दिल ये कहे मैं क्या करूँ, दुख की घटा छाये, अपने घर ठुकराए, दुनिया से मैं क्यों डरूं, तन मन न्योछावर तुमपे करूँ, अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो।
बिखरी बिखरी, महक पावन सी, तेरी बगिया वे, मेरी दुनिया है, तेरी आरजू मैं, मैं खो जाती हूँ, तेरे दर्शानो में,
गर तुम साथ हो, गर तुम साथ हो। मेरी साँसों में है तेरा सुमिरन तेरे सुमिरन से है मन राजी, मुझे लगता है तू पास मेरे, होती जब भी है मन में उदासी, तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करूँ, मोह माया के गर्त में, मैं क्यों पडूँ, गर तुम साथ हो, गर तुम साथ हो।
सुमिरन करती, साँसें माला की, मन के उपवन में, मेरा जीवन है, तेरीरहमतों में, मैं बस जाती हू, तेरी धड़कनो में, गर तुम साथ हो,
krishana bhajan lyrics Hindi
गर तुम साथ हो।
मेरी साँसों में है तेरा सुमिरण, तेरी सुमिरन से है मन राजी, मुझे लगता है तू पास मेरे, होती जब भी है मन में उदासी, तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करू, मोह माया के गर्त में मैं क्यों पडूँ, अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो।
मेरी साँसों में है तेरा सुमिरन तेरी सुमिरन से है मन राज़ी, मुझे लगता है तू पास मेरे, होती जब भी है मन में उदासी, तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करू, मोह माया के गर्त में मैं क्यों पडूँ,
अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो।
बेगाने बन बैठे, दीवाने बन बैठे, सांवरे मैं तुमपे मरुँ, सपनो में तू आजा, जया को अपना जा, आँखो को तुमको बह, तन मन न्योछावर तुमपे करूँ, अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो।
मेरी साँसों में है तेरा सुमिरन तेरी सुमिरन से है मॅन राज़ी, मुझे लगता है तू पास मेरे, होती जब भी है मन में उदासी, तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करू, मोह माया के गर्त में मैं क्यों पडूँ, अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो।
किस्मत बदल जाए, अगर तुम साथ हो जीवन संवर जाये, अगर तुम साथ हो मंज़िल भी मिल जाए, अगर तुम साथ हो।
Tum Bin Nazaron Ka Krishna Bhajan By Jaya Kishori [Full Video Song] I Deewani Main Shyam Ki