खाटू धाम को जाना है श्याम का दर्शन भजन
खाटू धाम को जाना है, श्याम का दर्शन पाना है
हाथो में निशान है मुख पे श्याम का नाम है,
तेरी धुन में चल निकले है श्याम,
चलते चलते सुबह से हो गए श्याम,
तुमसे मिले जो सुख मिले,
दर्शन मिले दो दिल खिले,
मन में श्याम का ध्यान है और लक्ष्य खाटू धाम है,
खाटू धाम को जाना है....
सबपे चढ़ा है बाबा का सरूर
हाथो में निशान है मुख पे श्याम का नाम है,
तेरी धुन में चल निकले है श्याम,
चलते चलते सुबह से हो गए श्याम,
तुमसे मिले जो सुख मिले,
दर्शन मिले दो दिल खिले,
मन में श्याम का ध्यान है और लक्ष्य खाटू धाम है,
खाटू धाम को जाना है....
सबपे चढ़ा है बाबा का सरूर
खाटू नगरी अब कुछ ही है दूर
सब झूमते सब नाचते सब घुम्मर मिल कर डालते,
सींचे ये गोरी श्याम है लहराते श्याम निशान है,
खाटू धाम को जाना है...
एक झलक की सबको आस लगी
सब झूमते सब नाचते सब घुम्मर मिल कर डालते,
सींचे ये गोरी श्याम है लहराते श्याम निशान है,
खाटू धाम को जाना है...
एक झलक की सबको आस लगी
श्याम मिलन की मन में लग्न बड़ी,
पड़े इक नजर जाए सवार राखी कहे ऐसा असर
नैनो में श्याम ही श्याम है,
दुनिया में खाटू धाम है
खाटू धाम को जाना है
पड़े इक नजर जाए सवार राखी कहे ऐसा असर
नैनो में श्याम ही श्याम है,
दुनिया में खाटू धाम है
खाटू धाम को जाना है
Shyam Bhajan - खाटू धाम को जाना है, श्याम का दर्शन पाना है | Sukhjeet Singh Toni | Video
यह भजन खाटू श्याम बाबा के प्रति भक्तों की गहरी भक्ति और प्रेम को व्यक्त करता है। भक्त खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए उत्सुक हैं और उनके आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। भजन के पहले छंद में, भक्त कहते हैं कि वे खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए उत्सुक हैं। वे कहते हैं कि वे श्याम बाबा के हाथों में निशान और उनके नाम के साथ चलते हैं।
Song: Khatu Dhaam Ko Jana Hai, Shyam Ka Darshan Paana Hai
Singer: Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Lyricist: Rakhi Aggarwal (9534356017)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Singer: Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Lyricist: Rakhi Aggarwal (9534356017)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
