आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स Aa Jaao Bhole Baba Mere Makan Me Lyrics

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स Aa Jaao Bhole Baba Mere Makan Me Lyrics Shiv Bhajan Lyrics Hindi शिव भजन 

 
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स Aa Jaao Bhole Baba Mere Makan Me Lyrics Shiv Bhajan Lyrics Hindi शिव भजन

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥
सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,
रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,
राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज,विष्णु जी आ गए,
लक्ष्मी माँ को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,
माँ सरस्वती को लेकर, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,
सीता माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥
 

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में।Anupam Chaturvedi

श्री शिव को देवो के देव महादेव कहा जाता है। श्री शिव भोलेनाथ भी हैं जो बड़ी ही सहजता से अपने भक्तों को प्रशन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। श्री शिव का स्मरण करते ही एक छवि बनती है अलमस्त, अपने हाथ में डमरू, त्रिशूल और गले में नाग देवता और मस्तक पर चन्द्रमा दिखाई देता है। श्री शिव जी के पास त्रिशूल, डमरू,गले में नाग और मस्तक पर चन्द्रमा कहा से आये, आइये जानते हैं। 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें