ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम भजन
ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम भजन
शिव है शक्ति, शिव है भक्ति,
शिव है मुक्ति धाम, शिव है ब्रह्मा,
शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम।
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई,
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई,
तेरे ही चरणों में पाया,
मैंने ये विश्राम,
ऐसी सुबह ना आये,
आये ना ऐसी शाम।
तेरी खोज में न जाने,
कितने युग मेरे बीते,
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते,
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम,
ऐसी सुबह ना आये,
आये ना ऐसी शाम।
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो,
हे मेरे परमेश्वर,
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर,
भव सागर से तर जाउंगा,
लेकर तेरा नाम,
ऐसी सुबह ना आये,
आये ना ऐसी शाम।
ऐसी सुबह ना आये,
ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।
शिव है मुक्ति धाम, शिव है ब्रह्मा,
शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम।
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई,
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई,
तेरे ही चरणों में पाया,
मैंने ये विश्राम,
ऐसी सुबह ना आये,
आये ना ऐसी शाम।
तेरी खोज में न जाने,
कितने युग मेरे बीते,
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते,
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम,
ऐसी सुबह ना आये,
आये ना ऐसी शाम।
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो,
हे मेरे परमेश्वर,
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर,
भव सागर से तर जाउंगा,
लेकर तेरा नाम,
ऐसी सुबह ना आये,
आये ना ऐसी शाम।
ऐसी सुबह ना आये,
ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।
सोमवार Special शिव भजन ऐसी सुबह ना आए I Aisi Subah Na Aaye I ANURADHA PAUDWAL I Morning Shiv Bhajan
Shiv Bhajan:
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Dev Kohli
Album: Shiv Gungaan Vol.2
Music Label: T-Series
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Dev Kohli
Album: Shiv Gungaan Vol.2
Music Label: T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
