अजब है तेरी माया इसे कोई समझ ना पाया
अजब है तेरी माया
इसे कोई समझ ना पाया
गज़ब का खेल रचाया
सबसे बड़ा है तेरा नाम
भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ
पारब्रह्म परमेश्वर तू है
हर कोई जाने रे
सब तेरे बालक हैं
क्या अपने बेगाने रे
तू अन्तर्यामी सबकी
पीड़ा पहचाने रे
सबके ह्रदय में बैठा
घट घट की जाने रे
अजब है तेरी माया
हे योगेश्वर योग से
तूने जगत बनाया है
तन पे अपने भस्म रमा के
अलख जगाया है
कहीं धूप के रंग सुनहरे
कहीं पे छाया है
तूने किया है वही
जो तेरे मन को भाया है
अजब है तेरी माया
अदभुत है संसार यहाँ पर
कई कुलेखे हैं
तरह तरह के खेल
जगत में हमने देखे हैं
तू है भाग्यविधाता
तेरे लेख सुलेखे हैं
तू लिखने वाला है
ये सब तेरे लेखे हैं
Ajab Hai Teri Maya I Shiv bhajan I SUKHWINDER SINGH I Full Audio Song I Shiv Sagar
Shiv Bhajan: Ajab Hai Teri Maya
Singer: Sukhwinder Singh
Album: Shiv Sagar
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyrics: Dev Kohli
Music Label:T-Series आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं